#हरदोई:- मल्लावां- पुलिस ने बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया तो दिल से निकली दुआ, सुनासीर मंदिर मेले से आधा दर्जन से अधिक बच्चे मां बाप से गये थे बिछड़#
#हरदोई:- मल्लावां- पुलिस ने बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया तो दिल से निकली दुआ, सुनासीर मंदिर मेले से आधा दर्जन से अधिक बच्चे मां बाप से गये थे बिछड़#
#हरदोई: मल्लावां- थाना क्षेत्र के अति प्रसिद्ध सुनासीर नाथ मंदिर पर चल रहे मेले में आए दर्शनार्थियों के करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे।मेले में ड्यूटी पर तैनात राघोपुर चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार मिश्र मय पुलिस बल सिपाही लोकेश कुमार,वंदना सिंह,राखी व अमृता द्वारा पूरी निष्ठा एवं मेहनत से गुमशुदा बच्चों दीपांशु कुमार उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम भिखारीपुर उन्नाव,श्रेया पुत्री जितेंद्र उम्र 7 वर्ष निवासी मोहल्ला सरायमेरा कन्नौज,शोभित पुत्र जागेश्वरी उम्र 4 वर्ष निवासी सुब्बाखेड़ा उन्नाव,निशू पुत्री सुकांत उम्र 3 वर्ष निवासी ग्राम भगवंतपुरा उन्नाव,सौम्या पुत्री अनिल उम्र 4 वर्ष निवासी कुरसठ हरदोई,रोली पुत्री नीरज उम्र 5 वर्ष निवासी आसीवन उन्नाव, गौरी पुत्री मनोज उम्र 3 वर्ष निवासी सुमेरपुर थाना मल्लावां को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया गया।अपने अपने बच्चों को पाकर परिजनों ने पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया।मल्लावां पुलिस के इस प्रसंशनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की गयी#
#दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास 20 हजार अर्थदण्ड की सजा#
#हरदोई: ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एक अभियुक्त को न्यायालय द्वारा दुष्कर्म के आरोप में दोषी करार देते गयी 10 वर्ष कारावास व 20 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई गई#
#थाना बिलग्राम पर पंजीकृत अपराध संख्या 331/17 धारा 363/366/376 व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।जिसकी प्रभावी पैरवी कर गवाहों की अति शीघ्र गवाही पूर्ण कराकर अभियुक्त के विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त मीरेश कुमार पुत्र रामवीर को 10 वर्ष कारावास की सजा व 20 हजार रुपये जुर्माना निर्धारित करते हुए फैसला सुनाया गया है।उपरोक्त मुकदमें की पैरवी थाना बिलग्राम द्वारा की गयी।जा रही#
No comments