#हरदोई:- मल्लावां- शाहपुर पवार मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया कैम्प का आयोजन#
#हरदोई:- मल्लावां- शाहपुर पवार मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया कैम्प का आयोजन#
#हरदोई: मल्लावां- बाढ़ नियंत्रण व उसके बचाव को लेकर शाहपुर पवार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रोहतास कुमार की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया गया#
#सोमवार को मल्लावां ब्लाक के अंतर्गत शाहपुर पवार के संविलियन विद्यालय में एक कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीणों को बाढ़ आने पर उसके बचाव व उसमे रहने की जानकारी दी गयी। सीएमओ डॉ रोहतास कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ आने पर ग्रामीणों को बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। पानी साफ व उबालकर पिये। उल्टी, दस्त, बुखार, खुजली होने पर बाढ़ कैम्प में जाकर दिखाए। विषैले जीवो से बचकर रहे। उपजिलाधिकारी संजीव ओझा ने बताया कि गंगा किनारे होने के चलते कुछ गांवों को रेड जोन में रकेह गया है। उसी में ये गाव भी है। सरकार की ओर से बाढ़ से बचने के बंदोबस्त किए जा रहे है। फिर भी बाद आ जाये तो बिजली के पोलो , ट्रांसफार्मर, स्विच से दूर रहे। बाढ़ चौकियों के संपर्क में रहे और सूचनाएं प्राप्त करते रहे। कैम्प में आये ग्रामीणों को दवाई, भी उपलब्ध कराई गई। वही कई विभागों के कर्मचारियों के न आने पर सीएमओ ने नाराजगी भी जताई#
No comments