Breaking News

अब सुन सकेगा चिराग और अर्ना और दुनिया देख सकेगी आसिया और मनोरमा

👉 अब सुन सकेगा चिराग और अर्ना और दुनिया देख सकेगी आसिया और मनोरमा 
हरदोई। खोज जारी है [ संवाददाता श्यामू शर्मा ] प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके निरंतर अपने दायित्व को निभा रहा है- सुरसा ब्लॉक के चिराग तथा अर्ना जो जन्म से ना बोल पा रहे थे ना सुन पा रहे थे, मां बाप हर उम्मीद छोड़ चुके थे इलाज इतना महंगा था कि कराने की हिम्मत नहीं थी किसी तरह जीवन यापन बस हो रहा था ऐसे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एक वरदान बनकर सामने आई और उक्त बच्चों
का कानपुर एस एन मल्होत्रा हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज कराया। इस योजना के अन्तर्गत आसिया, मनोरमा, विशाल तथा अनुज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन सीतापुर आँख अस्पताल में निशुल्क हुआ। RBSK सुरसा टीम के प्रयासों एवं नोडल अधिकारी डा समीर वैश्य, डीईआईसी मैनेजर मो शाहिद के मार्गदर्शन में दिल की जन्मजात बीमारी से पीड़ित अंकुल, वीरू सिंह, सताना, माही को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री सत्य साईं हॉस्पिटल पलवल हरियाणा भेजा जा रहा है। सीएमओ डा रोहताश कुमार ने अवगत कराया कि पिछले माह भी 2 बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया तथा वर्तमान मे RBSK टीम द्वारा 13 बच्चे और चिन्हित किये गए हैं जिन्हें जल्द ही ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी डा समीर वैश्य ने बताया कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक की चिकित्सा इकाई पर RBSK की 2 टीमें कार्यरत हैं जिन्हें प्रत्येक स्कूल एवं आंगनबाड़ी मे जा कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का दायित्व दिया गया है। उक्त बच्चों को आज अनुमोदन प्रपत्र दिये गए इस क्रम मे जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत सिंह,सुरसा ब्लॉक के डा. राम निवास, डा. मनु मिश्रा, रविकान्त,असरार, संगीता,अमिता आदि उपस्थित रहे।

No comments