Breaking News

#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुरवा में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक बैठक#


#हरदोई:- प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुरवा में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक बैठक#

#हरदोई: जनपद हरदोई के विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुरवा में 14 जुलाई को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एआरपी अभिषेक मिश्र ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह सभी अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय अवश्य भेजें। शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए यह जरूरी है कि आप लोग एक जागरूक अभिभावक की तरह बच्चों को दिए जा रहे गृहकार्य को घर पर अपने सामने बैठकर करने को कहें। इससे बच्चे की लर्निंग ऐट होम को भी बढ़ावा मिलेगा। यदि कोई बच्चा नामांकन से छूट गया है तो भी उसका नामांकन विद्यालय में अवश्य करायें। सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए इतना ज्यादा प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति मे अभिभावकों को भी सक्रिय रहना होगा। डीबीटी के तहत हस्तांतरित धनराशि से आवश्यक सामग्री दो सेट यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर व स्टेशनरी क्रय करने की भी जानकारी दी गयी। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए भी अभिभावकों को प्रेरित किया गया। निपुण लक्ष्यों के बारे में जानकारी देकर उनकी प्राप्ति हेतु योजना पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यालय इंचार्ज पारुल जौहरी एवं सहायक अध्यापक सरोज मिश्र ने भी अपने-अपने विचार रखकर बच्चों को सिखाई गयी गतिविधियों का प्रदर्शन अभिभावकों के सम्मुख कराया जिस पर समस्त अभिभावकों ने विद्यालय स्टॉफ की सराहना की#

No comments