#हरदोई:- शाहाबाद- कोतवाली में लगवाई गयी हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी#
#हरदोई:- शाहाबाद- कोतवाली में लगवाई गयी हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी#
#हरदोई: शाहाबाद- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में कोतवाली परिसर में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी लगवाई गयी।कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने सभी को अपराध न करने की सौगंध दिलाई#
#शनिवार को सुबह 11 बजे कोतवाली परिसर में क्षेत्र के 82 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उन्हें सुधरने व अपराध न करने तथा अपराधों की रोकथाम करने में सहयोग करने के सौंगध दिलाई गई। कोतवाल डीके सिंह ने सभी हिस्ट्रीशीटरों के हाथ में तख्ती पकड़ाकर अपराध से दूर रहने की नसीहत दी।कोतवाल ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों को हर महीने की एक निश्चित तारीख को थाने में हाजिरी लगाने का फरमान सुनाया है।कोतवाल ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि वह सभी सुधरने की बात कर रहे हैं तो यह उनके व परिवार के लिए अच्छी बात है।कोतवाल ने बताया कि अपराध रोकथाम के लिए लगभग 82 हिस्ट्रीशीटर कोतवाली आये जो किसी कारणवश नही आ सके उनपर भी पूरी नजर है। किसी अपराध होने की आशंका होने पर थाने पर तत्काल सूचना दें। पुलिस के ऐसे प्रयासों से अपराधों पर लगाम लगेगी#
No comments