#हरदोई:- पाली- पारिवारिक कलह से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई:- पाली- पारिवारिक कलह से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई: पाली- थाना क्षेत्र के भैसी नगला गांव के निवासी राजवीर कुशवाहा उर्फ लल्ला सिंह पुत्र हनुमंत उम्र 35 वर्ष ने पति-पत्नी की आपसी कलाह को लेकर मंगलवार सुबह लगभग 6:00 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूत्रों के मुताबिक राजवीर की पत्नी सीमा कि लगभग 8 दिन पहले आपस मे लड़ाई भी हुई थी जिसको लेकर पाली थाने में पति-पत्नी दोनों द्वारा तहरीर भी दी गई थी उसके बाद पत्नी सीमा अपने बच्चों के साथ अपने मायके मुड़िया खुर्द थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर चली गई जब मंगलवार सुबह पत्नी सीमा को राजवीर की आत्महत्या की सूचना मिलने पर अपने पिता के साथ भैसी नगला पहुंची राजवीर के चार बच्चे हैं जिसमें तीन लड़की एक लड़का लड़के की उम्र लगभग 15 वर्ष राजवीर गरीब परिवार से है मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था बताया जाता है राजवीर के पास खेत भी नहीं है फिलहाल पत्नी की लिखित तहरीर के अनुसार पाली पुलिस ने पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#
No comments