#हरदोई:- सुरसा- हीट वेब से बचने के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान#
#हरदोई:- सुरसा- हीट वेब से बचने के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान#
#हरदोई: सुरसा- सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय म्योनी विकास खण्ड क्षेत्र सुरसा हरदोई में विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों द्वारा गांव में घर घर जगह-जगह पर संचारी रोग से बचाव के लिए हीटवेव के बारे में अभिभावकों को समझाया गया जिसमें गर्मी से अपने बच्चों को परिवार को और स्वयं को कैसे सुरक्षित किया जाए के बारे में बताया। बारिश व उमस के कारण संक्रामक बीमारियों का प्रकोप रहता है। जन जागरूकता के तहत सोमवार को गांव के अभिभावक होरीलाल हवलदार, राम सिंह, मिश्रीलाल, ओमप्रकाश,ओमवती, रामवती, सुनीता, रामदेवी के घर-घर जाकर अभिभावकों व बच्चों को समझाया कि जो भी घर या खेतों में कार्य करें वह छाया के समय करें एवम सर पर कपड़ा ढक कर रखें और पानी अधिक से अधिक मात्रा में पीते रहें और ओआरएस का घोल बनाकर रखें जिससे की बीमारियों से बचा जा सके आज इसके तहत कक्षा 5 की कीर्ति खुशबू ने समझाया कि हमें अपना बचाव और परिवार का बचाव कैसे करना है हीटवेव से जो कमजोर बच्चे हैं छोटे हैं और बुजुर्ग विशेष तौर पर अपने अभिभावकों का ध्यान रखना है। स्कूल के समय भी जब बच्चे छुट्टी में बाहर निकले तो सिर पर कपड़ा ढक लें और पानी की बोतल साथ में जरूर रखें जिससे हीट वेव से बचाव करना बहुत जरूरी है आज इस अभियान के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम उनकी पूरी टीम के द्वारा बच्चों सहित जन जागरूकता अभियान चलाया गया#
No comments