#हरदोई:- पाली- सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस#
#हरदोई:- पाली- सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस#
#हरदोई: पाली- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील सवायजपुर में आयोजित तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सौम्या गुरु रानी ने एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ,सीओ हरपालपुर विनोद कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुये फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने भी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों, राजस्व निरीक्षक, व लेखपालों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्णपरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ ने जन समस्याओं के निस्तारण करने को संबंधित विभागाध्यक्षों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की प्राथमिकता है। समाधान दिवस के मौके पर कुल 40 शिकायतें मिली। जिनमें 19 शिकायतें राजस्व विभाग,05 पुलिस विभाग,05 विकास विभाग व अन्य 11 शिकायतें दूसरे विभाग की रहीं। मौके पर केवल 08 शिकायतों का निस्तारण ही हो पाया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराए गये की प्रार्थना पत्रों को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर इंस्पेक्टर हरपालपुर प्रमोद कुमार दुबे,थाना पाली उपनिरीक्षक अनिल कुमार, पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल, कानूनगो प्रमोद कुमार पाण्डेय, के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे#
No comments