Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- बंदना उसी की होनी चाहिए,जिसके चित्त और चरित्र में पवित्रता हो/ महंत बालकरामदास#


#हरदोई:- हरपालपुर- बंदना उसी की होनी चाहिए,जिसके चित्त और चरित्र में पवित्रता हो/ महंत बालकरामदास#

#हरदोई: हरपालपुर- विकास खंड के रानीखेड़ा गाँव में बाबा नीमकरोरी संत शिव सेवा आश्रम पर चल रहे शतचंड़ी महायज्ञ व श्रीराम कथा में हनुमान गढ़ी अयोध्या से पधारे महंत 1008 बालकराम दास जी महाराज ने कहा कि इस संसार में संतोष से बड़ा कोई सुख नहीं है। उन्होंने कहा कि साधु भगवान को याद करते हैं जबकि संतों को भगवान याद करते हैं।वंदना उसी की होनी चाहिए, जिसके चित्त और चरित्र में पवित्रता हो। प्रभु रामजी का चरित्र वंदनीय है।उन्होंने श्रीराम के पदचिह्नों पर चलने को कहा। समाज में ताड़का, सूर्पणखा समेत आसुरी वृत्तियों के नाश के लिए राम बनना होगा। राम आदर्शों के चरमोत्कर्ष हैं। शैशव, तरुणाई, जीवन-मरण सब जगह राम हैं।जीवन में आनंद के लिए हमें राममय हो जाना चाहिए। ईश्वर चरणों में हमारा मस्तक होना चाहिए। जब काम भी राम से जुड़ जाता है तो वह भी शुद्ध हो जाता है और राम नाम से जीवन सुंदर बन जाता है।इस मौके संत बच्चा बाबा जी महाराज, भक्तराज सिंह,मनमोहन राठौर आदि मौजूद रहे#

No comments