#हरदोई:- बेनीगंज-कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई:- बेनीगंज-कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई: बेनीगंज-नगर के रामलीला मैदान से श्री दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। सुहागिन महिलाओं ने वेद मंत्रों से पूजित कलशो को अपने सिर पर धारण कर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा रामलीला मैदान से चलकर मुख्य चाैराहा बस स्टॉप पहुंची जहां देवी प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल लाया गया जहां प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। सिमित के उत्साही कार्यकर्ताओं भक्तों ने कड़ी मेहनत कर आठ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है जिसमें देवी जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाहर से बुलाए गए कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों का कार्यक्रम प्रतिदिन संपन्न होगा। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से साफ सफाई प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने के आदेश दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का स्थानीय पुलिस द्वारा इंतजाम किया गया है#
No comments