#हरदोई:- बिलग्राम- अखंड ज्योति की अगवानी के लिए उमड़े श्रद्धालु#
#हरदोई:- बिलग्राम- अखंड ज्योति की अगवानी के लिए उमड़े श्रद्धालु#
#हरदोई: बिलग्राम- शारदीय नवरात्र के मौके पर बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयत गंज स्थित दुर्गा के नाम से मोहल्ला रफैयत गंज मे होने वाले दुर्गा जागरण के लिए हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ से भक्तों का जत्था अखंड ज्योति लेकर रविवार को बिलग्राम नगर पहुंचा। इस दौरान भक्तों ने गाजेबाजे, डीजे के साथ अखंड ज्योत की अगवानी की मां ज्वाला धाम से अखंड ज्योति लेकर रविवार को भक्तों का जत्था जब जनपद मुख्यालय से बिलग्राम नगर के गंगा धाम कॉलोनी पहुंचा इस दौरान भक्तों ने बड़े जोश खरोश के साथ अखंड ज्योति का स्वागत किया।उसके बाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालु अखंड ज्योति के साथ माता के जयकारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों व चौराहे से होते हुए मोहल्ला रफैयत गंज स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंचे । जहां वेद मंत्रों के साथ अखंड ज्योति की स्थापना की गई स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे ।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीश चंद्र राठौर ने बताया कि मां ज्वाला की आरती प्रतिदिन सुबह 7:00बजे शाम को 9:30 बजे होगी 19 अक्टूबर को मोहल्ला रफैयत गंज में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा । साथ ही 24 अक्टूबर को माता ज्वाला देवी की अखंड ज्योति को विदाई दी जाएगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर कमेटी के सदस्य अखिलेश ओमर, शैलेन्द्र राठौर,सुधीर कुमार, विमल कुमार सहित कस्बे एवम मोहल्ला रफैयत गंज के तमाम लोग मौजूद रहे#
No comments