#हरदोई:- संडीला- सुसज्जित रथों एवं झांकियों के साथ निकाली राम बारात#
#हरदोई: संडीला- तहसील के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्ग से सुसज्जित रथों एवं झांकियों व बैंडबाजों के साथ निकाली गई राम बारात को देखने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा। पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह राम बारात का स्वागत हुआ।डांडिया नृत्य ने सबका मन मोह लिया।रामलीला कमेटी ने इस बार बारात को और ज्यादा भव्यता देने के लिए जबर्दस्त इंतजाम किए गए थे।मुख्य मार्ग स्थित पोलों पर लगाए गए कई लाउडस्पीकर दिन भर लोगों को राम बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे।बारातियों के स्वागत व जलपान के लिए जगह-जगह व्यवस्था की गई।कमेटी के प्रयासों से सायं छह से प्रात: छह बजे तक कटौती मुक्त बिजली प्राप्त हुई।जिससे बारात की शोभा में निखार आ गया।बारात सायं छह बजे रानी जी के शिवाले से धूमधाम से उठाई जो छोटा चौराहा होते हुए सात बजे इमलियाबाग चौराहे पहुंची।यहां बारात में हजारों झांकियां व रथ शामिल थे।उसके बाद यह बारात नगर के मुख्य मार्ग पर आगे बढ़ी। बारात में आगे-आगे आतिशबाजी की व्यवस्था थी। उसके पीछे नगर के दो प्रसिद्ध बैंड राम के गीतों से नगर को गुंजायमान कर रहे थे।रथों,बग्घियों व ट्रैक्टरों पर सजी आकर्षक झांकियां चल रही थी।जो बिजली की रोशनी में लोगों को चकाचौंध कर रही थी। बारात के बीच राधा-कृष्ण का डांडिया रास सबका मन मोह रहा था और उसे देखने के लिए लोग टूट पड़ रहे थे। छतों से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं।लोगों ने जगह-जगह बारात का स्वागत कर रहे थे।और नगर के बीच में कमेटी के सभी सदस्य राधा-कृष्ण के साथ में डांडिया खेल सभी के दिल जीत लिये। रात में मंच पर राम-सीता के विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता,प्रबंधक प्रेम बाबा,गंगा शरण गुप्ता,चंद्र मोहन आहूजा,आनंद गुप्ता उर्फ मोहन,नरोत्तम गुप्ता,मनोज गुप्ता,सरजू प्रसाद चौरसिया,राजेंद्र गुप्ता, आलोक मेहरोत्रा, गुरजीत सिंह, आशीष प्रकाश, राहुल मेहरोत्रा,जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे#
No comments