#हरदोई:- मल्लावां- अज्ञात कारणों से लगी आग मे पाँच घरों की गृहस्ती हुई खाक#
#हरदोई:- मल्लावां- अज्ञात कारणों से लगी आग मे पाँच घरों की गृहस्ती हुई खाक#
#हरदोई: मल्लावां- थाना क्षेत्र के देवी पुरवा गांव में किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान#
#बताते चलें मल्लावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तेरवाकुल्ली के गांव देवीपुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जब तक आग को बुझाने की कोशिश की गई तब तक अग्नि ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया ,और करीब पाँच घरों को निशाना बना लिया। आग के तांडव से करीब पाँच घरों की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई#
#बबलू राजपूत पुत्र सुंदरलाल ने बताया कि मेरे घर में रखी सिलाई मशीन, गेहूं ,मक्का, उड़द, धान, चावल, तथा बक्से में रखी नगदी ,जेवर, साड़ी, कपड़े सहित सभी जलकर खाक हो गए ।और बहन के भी सारे जेवरात कपड़े जलकर राख हो गए हैं। वहीं राजू पुत्र सुंदरलाल तथा नन्हे पुत्र शिवलाल रामकुमार पुत्र शिवलाल के घरों में भी आग के तांडव ने कुछ भी नहीं रखा, घर पर जो भी अन्न और रजाई गद्दे तथा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया , बड़ी ही मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया#
#सूचना मिलने पर हलका लेखपाल अभिषेक यादव ने मौके पर पहुँच कर जांच कर उन्होंने बताया कि पांचो घरों को मे लगभग 3से4 लाख तक का नुकशान हुआ है जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है#
No comments