#हरदोई:- शाहाबाद- एमएलसी ने किया अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण#
#हरदोई:- शाहाबाद- एमएलसी ने किया अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण#
#हरदोई: शाहाबाद- बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद सदस्य एवं सभापति भीमराव अंबेडकर द्वारा विधानसभा के ग्राम फिरोजपुर खुर्द में डॉक्टर बी आर अंबेडकर एव भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया।सभा को संबोधित करते हुये भीम राव अम्बेडकर ने कहा कि बहुजन समाज के लोग सगठित होकर पार्टी को एक नई मजबूती प्रदान करें।तथा आने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताकर लोकसभा भेजें#
#तत्पश्चात विधानसभा प्रभारी कफील खान के आवास पर पहुंच कर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला प्रभारी सूर्यकांत निराला,प्रेम शंकर गौतम,जिला अध्यक्ष रणधीर बहादुर,महासचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह विधानसभा प्रभारी सुनील भारती कफील खान,अरविंद गौतम,संतराम तथा विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल उपेंद्र राजन अंबेडकर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे#
No comments