Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बैखौफ भूमाफिया ने कब्ज़ाई नहर विभाग की जमीन प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना भूमाफिया#


#हरदोई:- शाहाबाद- बैखौफ भूमाफिया ने कब्ज़ाई नहर विभाग की जमीन प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना भूमाफिया#

#हरदोई: शाहाबाद- शासन- प्रशासन के के आदेशों,निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए बैखौफ भूमाफिया ने नहर विभाग की जमीन पर ही कब्ज़ा कर लिया। बैखौफ भूमाफिया के सामने जिले के सीएम और डीएम के निर्देश भी बौने पड़ रहे या यूं कहें कि स्थानीय प्रशासन उक्त मामले में निष्क्रिय लग रहा है#

#मामला शाहाबाद तहसील क्षेत्र के गाँव टूमुर्की का है जहाँ गांव के पास से निकली शारदा नहर की उप शाखा रौजा शाहाबाद रजबहा नहर विभाग की गूल पर अकील खां पुत्र खलील खां ने अवैध रूप से पिलर खडे कर सरकारी नहर विभाग की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है।जिससे आमजनमानस परेशान हो गया है।जिसे लेकर गाँव के शाकिर खां पुत्र उस्मान गनी खां ने एसडीएम व नहर विभाग से लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायत दर्ज कराई।उसके बाबजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। नहर विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा की शिकायतें थाना व तहसील से लेकर सम्बंधित विभाग तक को भी दी गयी है लेकिन जिम्मेदारों ने भूमाफिया पर कोई कार्यवाहीं नही की।इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में जल्द ही अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही की जाएगी#

No comments