Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- हाई टेंसन लाइन के करन्ट से लगी आग,छह बीघे गन्ना जला#


#हरदोई:- टड़ियावां- हाई टेंसन लाइन के करन्ट से लगी आग,छह बीघे गन्ना जला#

#हरदोई: टड़ियावां- मंगलवार की दोपहर थाना टड़ियावां की ग्राम पंचायत उनौती में खेत से निकली 11 हजार वोल्ट की लाइन के करन्ट से गन्ने में आग लगने से गांव निवासी तीन किसानों का छह बीघे गन्ना जल गया।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित किसान जितेन्द्र प्रजापति, अशोक प्रजापति एवं छोटेलाल प्रजापति ने बताया घटना की सूचना देने के लिए विद्युत उपकेन्द्र इटौली पर तैनात जेई को कई कॉलें की गईं किन्तु बात नहीं हो सकी।खेत से निकली लाइन के तार  काफी लूज और एक पोल झुका हुआ है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया। किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते फसल नष्ट हो गई#

No comments