#हरदोई:- हरपालपुर- पशु बाड़े में लगी आग एक मवेशी की जलकर मौत#
#हरदोई:- हरपालपुर- पशु बाड़े में लगी आग एक मवेशी की जलकर मौत#
#हरदोई: हरपालपुर- हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव मे अज्ञात कारणों के चलते पशु बाड़े में आग लगने से एक मवेशी की जलकर मौत हो गई है। तथा एक व्यक्ति झुलस गया है।जिसे इलाज के लिए हरपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है#
#जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्यूरी चंद्रमपुर गांव निवासी गुल्ली पुत्र जग्गू के (गोडा) पशु बाडे में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों चलते आग लग गई।झोपड़ी के अंदर बधीं एक भैंस जलकर मर गई है।तथा उसे बचाने के प्रयास में गुल्ली भी बुरी तरह झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।आग से रजाई गद्दा छप्पर समेत काफी नुकसान हो गया है।ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है।मौके सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेकर राजस्व लेखपाल महेश राजपूत ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है#
No comments