#हरदोई:- कछौना- ट्रेन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मृत्यु#
#हरदोई:- कछौना- ट्रेन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मृत्यु#
#हरदोई: कछौना- शनिवार सुबह लगभग 7 बजे मुख्य रेलवे क्रासिंग बालामऊ को क्रॉस कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई#
#बताते चलें कि कोतवाली कछौना के ग्राम दीननगर निवासी प्रेम पुत्र जगदीश उम्र लगभग 38 वर्ष वर्तमान निवासी गाजू रोड बालामऊ जँ. मुख्य रेलवे क्रासिंग बन्द होने के बावजूद क्रॉस कर रहा था, कि तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो छोटी बेटियां है। मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया#
No comments