Breaking News

#हरदोई:- टोंडरपुर- जर्जर स्टेडियम को चमकाने व बिजली ना होने से खिलाड़ियों में आक्रोश#


#हरदोई:- टोंडरपुर- जर्जर स्टेडियम को चमकाने व बिजली ना होने से खिलाड़ियों में आक्रोश#

#हरदोई: टोंडरपुर- विकास खंड टोंडरपुर क्षेत्र के अंतरगत कोठिला में बना लगभग 15 बीघा में स्टेडियम जिसकी जर्जर हालत की इमारत को बाहर से चमकाया गया है इस मैदान में बड़ी बड़ी झाड़ियां, व टूटी बाउंड्री ,जर्जर बिल्डिंग, नल कूप की स्थिति खराब शौचालय क्षतिग्रस्त वा गंदगी युक्त स्टेडियम है जब ऐसी स्थिति खेल मैदान की हो गई तो क्षेत्रीय खिलाड़ी कपिल तिवारी, संजीव कुमार, आनंद तिवारी, देवेंद्र पाल, सत्यम पाल ,आदि खिलाड़ियों ने बने स्टेडियम के सम्बंध में कहा कि इस जर्जर इमारत को बाहर से चमकाया गया है लेकिन इसमें ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे हम खिलाड़ियों को सहूलियत मिल सके हम खिलाड़ियों ने कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र दिया था लेकिन सरकार ने उसी जर्जर स्टेडियम को मरम्मत के लिए ठेकेदार पुष्कर गुप्ता के हाथों सौंप दिया गया है जिस इमारत की मरम्मत कर चमकाया दिया गया है लाइट वायरिंग की गई है लेकिन लाइट व्यवस्था नहीं है क्या यही सरकार क्षेत्र के खिलाड़ियों को गुमराह कर रही है या सरकार के कुछ कर्मचारी खिलाड़ियों को गुमराह कर रहे हैं खिलाड़ियों में आक्रोश बना हुआ है खिलाड़ियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के खेल मैदान को सही तरीके से बनवाया जाए अभी इसकी खानापूर्ति की गई है इस इमारत की सही तरीके से मरम्मत नहीं की गई है ऐसा लग रहा है कि यह लगभग 1 साल के अंदर ही ध्वस्त हो जाएगी खिलाड़ियों का आरोप है स्टेडियम में सही तरीके से काम नहीं किया गया है#

No comments