#हरदोई:- संडीला- नगर में महिलाओं से हुईं टप्पे-बाजी ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी रिश्तेदारी#
#हरदोई:- संडीला- नगर में महिलाओं से हुईं टप्पे-बाजी ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी रिश्तेदारी#
#हरदोई: संडीला- नगर में दो महिलाओं से हुईं टप्पेबाजी की वारदात टप्पे-बाजों ने पीड़िता और उसकी भतीजी के आभूषणों पर हाथ साफ किया।दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बघौली थाना क्षेत्र के सेमरा खुर्द निवासी पूनम अपनी भतीजी चांदनी के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। दोनों ने मल्हेरा के पास से बहादुरपुर गांव जाने के लिए ई -रिक्शा पकड़ा। दोनों महिलाएं ई-रिक्शा पर सवार होकर कुछ दूरी पहुंची।इसी बीच तीन महिलाएं 100 कदम दूर भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज के पास उतर गई। इसके बाद पीड़िता की भतीजी ने देखा कि उसकी चाची का पर्स खुला है। यह देखकर दोनों चाची और भतीजी के होश उड़ गए। जब पीड़िता ने पर्स देखा तो उसमें से एक जोड़ी पायल व कमर बिछुआ गायब था। साथ ही पीड़िता की भतीजी के पर्स से चांदी की एक जोड़ी पायल, कमर बिछुआ,सोने की नथुनी व मांग टीका गायब था। इस वारदात के बाद महिलाओं ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच में ए.एस.पी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि संडीला थाना क्षेत्र में दो महिलाएं ई-रिक्शा से रिश्तेदारी में जा रही थी। इसी बीच उनके साथ टप्पेबाजी की वारदात हुई है। मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है#
No comments