#हरदोई:- हरपालपुर- युवा कल्याण विभाग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित#
#हरदोई:- हरपालपुर- युवा कल्याण विभाग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित#
#हरदोई: हरपालपुर- युवा कल्याण विभाग एंव प्रादेशिक विकास दल ने कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप स्थित फील्ड पर एक दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ हरपालपुर के खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने किया।इसमें कबड्डी,दौड़,गोलाफेंक,कूद आदि खेल प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष में भटौली धारम टीम प्रथम रही।800 मीटर दौड़ बालक में आशुतोष 400,बालिका वर्ग में कोमल,1500 मीटर बालक में सत्यभान प्रथम रहे,गोला फेंक में खुशबू ने बाजी मारी।सभी विजेता प्रतिभागियों का ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक सिंह,व्यायाम शिक्षक मनोज यादव,देवेश मिश्रा,इसरार हुसैन,धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे#
No comments