#हरदोई:- बिलग्राम- सीएचसी बिलग्राम में प्राइवेट कर्मियों का बोलबाला, डाक्टरों को कराते आराम, बाहर की लिखते दवाई खुद करते हैं इलाज#
#हरदोई:- बिलग्राम- सीएचसी बिलग्राम में प्राइवेट कर्मियों का बोलबाला, डाक्टरों को कराते आराम, बाहर की लिखते दवाई खुद करते हैं इलाज#
#हरदोई: बिलग्राम- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट कर्मियों का बोलबाला है उनके पास न डिग्री भी नही है फिर भी ये सीएचसी में बैठकर धड़ल्ले से बाहर की दवाई लिख कर इलाज करते देखे जा सकते हैं। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई हैं कि ये सब सीएचसी अधीक्षक की मेहरबानी से करते हैं। सीएचसी में लगभग आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट कर्मचारी लगे हुए हैं जो सीएचसी पर आए हुए मरीजों का खुलेआम शोषण कर रहे हैं। इनका सिर्फ ये काम है कि एक सफेद पर्ची पर 500 रू से लेकर ज्यादा रुपयों की दवाई लिखकर मोटा कमीशन लेते हैं और बाद में सभी बंदरबांट करते हैं। सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ डॉक्टरो के द्वारा मेडिकल पर रखवाई गई दवाई लिखा करते हैं और मोटा कमीशन लेकर डॉक्टर को सही सलामत पहुंचा देते हैं। सीएचसी में आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति होने के बावजूद कई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। प्राइवेट कर्मचारी डॉक्टर बनकर खुद कुर्सी पर बैठकर खूब दवाई लिखते हैं। कुछ मरीजों ने कैमरे के सामने बताया कि किसी ने महंगी जांच लिखी तो किसी डॉक्टर ने 500 की सरकारी पर्चे पर दवाई लिखी। सरकार के आदेशों का कोई भी डॉक्टर पालन नहीं करता सीएचसी अधीक्षक भी जानकर अनजान बने हुए हैं#
No comments