#हरदोई:- बिलग्राम- रावण दहन के साथ फिजां में गूंजी श्री राम की जयकार#
#हरदोई:- बिलग्राम- रावण दहन के साथ फिजां में गूंजी श्री राम की जयकार#
#हरदोई: बिलग्राम- कस्बे के बीजीआर कालेज मैदान मे चल रही रामलीला के अंतर्गत रावण वध का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज क्षेत्र से भी आये। कार्यक्रम का आयोजन रामलीला एवं प्रदर्शनी समिति के तत्वावधान मे किया गया। जिसकी अंतिम कड़ी मे रावण वध का मंचन हुआ। शुक्रवार की शाम शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक तक चलता रहा। रावण दहन से पहले लीला मंचन के दौरान राम और रावण का युद्ध दिखाया गया। जिसका मनमोहक प्रस्तुतीकरण अयोध्या से आये कलाकारों ने किया। रावण के प्रतीक के तौर पर एक बङा पुतला बनाया गया। राम और रावण के बीच देर तक संग्राम चलता रहा। इसके बाद राम के एक बांड ने रावण को आग के हवाले कर दिया। रावण के पुतले मे तरह तरह की आतिशबाजी भी लगायी गयी थी।आयोजन में संयोजक धर्मेन्द्र यादव, समिति के प्रबंधक नीरज सिंह, अध्यक्ष प्रदीप यादव, महामंत्री राम सेवक यादव, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, समिति के सैफ जाफरी, फारुख कुरैसी, समसुद्दीन, इस्लाम, राजीव,शिवम यादव, अभिषेक यादव, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।संचालन परमाई लाल यादव, हरनाम कुशवाहा ने किया#
#राज तिलक आज#
#रामलीला एवं प्रदर्शनी समिति के प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि राम के राज तिलक पर एक भव्य कार्यक्रम रविवार को बीजीआर कालेज मे सायंकाल सात से बजे होगा। प्रबंधक ने बताया कि राज तिलक कार्यक्रम को आकषर्क बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का मंचन करने के लिए बाहर से कलाकार बुलाये गये है#
No comments