#हरदोई:- बिलग्राम- ठंड से बचाव हेतु लेखपाल ने बांटे गरीबों को कंबल#
#हरदोई:- बिलग्राम- ठंड से बचाव हेतु लेखपाल ने बांटे गरीबों को कंबल#
#हरदोई: बिलग्राम- सर्दी की आहट मिलते ही बिलग्राम तहसील प्रशासन ने लेखपालों के माध्यम से गरीबों को कंबल वितरण शुरू कर दिया है। बिलग्राम तहसील में पहली खेप एक हजार कंबल मिले हैं प्रशासन ने अब तक तमाम गरीबों को कंबल वितरित कर सर्दी से बचाव में उन्हें राहत प्रदान कर दी है।ठंड की सुगबुगाहट होते ही तहसील प्रशासन ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कमर कस ली है इसी क्रम में बिलग्राम क्षेत्र में ठंड के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी /तहसीलदार के निर्देशानुसार लेखपाल मयंक वर्मा ने असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों, महिलाओं को कंबल वितरित किए। बिलग्राम क्षेत्र में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए उपजिलाधिकारी /तहसीलदार के निर्देशानुसार ने तहसील परिसर बिलग्राम क्षेत्र के लेखपाल मयंक वर्मा ने तहसील बिलग्राम क्षेत्र के विभिन्न कस्बे एवम ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को कंबलों का वितरण किया। उप जिलाधिकारी /तहसीलदार ने लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में ठंड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है।वहीं लेखपाल मयंक वर्मा ने कहा कि समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में रह रहे गरीब व असहाय लोगों को सरकार के द्वारा सुविधा दी जा रही हैं इसी क्रम में आज कुछ लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए है#
No comments