Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार#


#हरदोई:- शाहाबाद- गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार#

#हरदोई:- शाहाबाद- कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में बांछित चल रहे एक इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया गया#                      

#बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे मुनव्वर उर्फ मुनौवर पुत्र असगर निवासी महमंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। तथा उसके कब्जे से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महमदापुर मोड़ के पास से 10 हजार के इनामिया अभियुक्त मुनव्वर उर्फ मुनौवर पुत्र असगर निवासी मो० महमंद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र एसआई अमित सिंह, अनिल कुमार व सिपाही बद्री प्रसाद शामिल रहे#

No comments