#हरदोई:- बावन- फोटो परिचय- सम्बोधित करते चिकित्सा अधिकारी, बच्चों के माध्यम से होगा स्वास्थ्य जागरूकता का संचार, स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई:- बावन- फोटो परिचय- सम्बोधित करते चिकित्सा अधिकारी, बच्चों के माध्यम से होगा स्वास्थ्य जागरूकता का संचार, स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ#
#हरदोई: बावन- 09 मार्च।आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकताओं का प्रचार प्रसार कर कुरीतियां पर प्रभावी नियंत्रण लगाना है#
#इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षकों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के नोडल अध्यापकों को किशोरावस्था के दौरान बच्चों के शारीरिक और मानसिक परिवर्तन से अवगत करते हुए उन्हें इस हेतु जागरूक किया गया कि किस प्रकार इन तीव्र परिवर्तनों के लिए वह विद्यालय में अध्यनरत किशोरवय बालक बालिकाओं को सार्थक रूप से सही मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान करें। इस प्रशिक्षण के माध्यम से यह भी बताया गया कि किस प्रकार लैंगिक असमानता एवं पक्षपात के प्रति भी समाज को जागरूक किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनीत तिवारी, डॉ0 पूनम, डॉ0 इकराम तथा शिक्षा विभाग की ओर से एआरपी एच एन शुक्ला सहित परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे#
No comments