#हरदोई:- अग्निवीरों की तैयारियों में चठिया बुजुर्ग और मगरापुर के चार युवकों को ट्रैक्टर द्वारा कुचल जाने से, एक प्रतीक की मृत्यु हो गई वे अन्य तीन घायल युवाओं का इलाज जारी है। प्रभु मृत युवक की आत्मा को शांति, उनके परिजनों को शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ऐसी हृदयविदारक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पिहानी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने एक त्वरित निर्णय लिया है कि स्कूल का प्ले-ग्राउंड अग्निवीरों की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए नि:शुल्क रूप से उपलब्ध करा दिया जाए। सुबह 05.00 बजे से 07.30 बजे तक और शाम को 03.00 बजे से 07.00 बजे तक दो पारियों में युवजन अपना अभ्यास कर सकते हैं। इच्छुक युवा अपने आधार कार्ड के साथ एक अन्य पहचान पत्र की फोटो कापी व एक फोटो के साथ स्कूल कार्यालय में संपर्क करें। इस प्रस्ताव के चलते आप सभी की सुविधा को ध्यान में रखकर कल रविवार होने के बाद भी स्कूल कार्यालय खुलेगा। स्कूल परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। परम विनीत / पिहानी पब्लिक स्कूल, पिहानी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
Post Comment
No comments