#हरदोई:- सांडी- एएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का किया खण्डन, भ्रामक खबरें प्रसारित करने से परहेज करें/ एडिशनल#
#हरदोई:- सांडी- एएसपी ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का किया खण्डन, भ्रामक खबरें प्रसारित करने से परहेज करें/ एडिशनल#
#हरदोई: सांडी- थाना क्षेत्र में मिले एक ब्यक्ति के शव के विषय में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों कि एएसपी द्वारा शव को पैर से पलटा गया।जिसके सम्बन्ध में प्रसारित खबर का खंडन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कुछ मीडिया ग्रुप में शव को पैर से पलटने की भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं।जो असत्य व भ्रामक हैं।बताया थाना सांडी में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा शव के पास पड़े खून व मृतक के दाहिने हाथ जो शर्ट में फंसा हुआ था की ओर इंगित किया गया था ना कि शव को पैर से पलटा गया।उन्होंने मीडिया बन्धुओं से ऐसी भ्रामक खबरें प्रसारित करने से परहेज करने की अपील की#
Post Comment
No comments