#हरदोई:- माधोगंज- नगर में धूमधाम से निकली भोलेबाबा की बारात,डीजे की धुन पर नाचे भक्त#
#हरदोई:- माधोगंज- नगर में धूमधाम से निकली भोलेबाबा की बारात,डीजे की धुन पर नाचे भक्त#
#हरदोई: माधोगंज- कस्बे के पूर्वी पटेल नगर स्थिति प्रसिद्ध दाने बाबा स्थान से भोलेनाथ के भक्तों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवाधिदेव महादेव की बरात निकली। भोलेनाथ की बरात कस्बे के बघौली रोड, फूलमती मंदिर,संतोषी माता मंदिर,नझाई चौराहा, सदर बाजार,बड़ा मंदिर, तिकुनिया पार्क होती हुई हरदेव राजा मंदिर पर सम्पन्न हुई। महादेव की बरात में देवी देवताओं की सजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। डीजे की धुन पर भक्तगण नृत्य करते झूमते गाते चल रहे थे। भगवान भोलेनाथ के बरातियों का स्वागत रमेश सिंह ने किया। आचार्य विनायक ने माँ पार्वती व भोलेनाथ का विवाह मंत्रोउच्चरन के साथ संम्पन कराया। इस मौके पर पुनीत मिश्रा, राकेश सिंह, मुकेश सिंह, मनीष तिवारी,शिवा, शुशील, गौतम, बेचेलाल, सुनील, अनिल, गिरीन्द्र, मनोज, पहाड़ी,गुड्डन, गुड़िया, गुड्डी, रानी, ज्योति, आदि शिव भक्त मौजूद रहे#
Post Comment
No comments