#हरदोई:- संडीला- पिता के लिये मसीहा बने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ० शरद वैश्य#
#हरदोई:- संडीला- पिता के लिये मसीहा बने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ० शरद वैश्य#
#हरदोई: संडीला- तहसील के अंतर्गत खेलते समय नाक में मोती अटक गया परेशान पिता ने हालत खराब देख बच्चे को सीएचसी संडीला पर कराया भर्ती। सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने अल्प संसाधनों के बावजूद बच्चे की नाक में फंसे हुऐ मोती को निकाल उसकी अटकी हुई सांसे वापस लाने का साहसिक कार्य किया#
#शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर अमन उम्र 5 साल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैसों बच्चे के तीमारदार पिता ने चिकित्सक को बताया कि उनकी पुत्री की बाई नथुने में मोती फंस गया है जिस कारण से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।जो दिख नहीं रहा है इस बात की सूचना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ०शरद वैश्य कों मिली तो उन्होंने बच्चे को ऑपरेशन थिएटर में ले गए जहां पर सूक्ष्म बेहोशी देकर बच्चे की नाक से फंसे हुए मोती को बाहर निकाला उसके बाद इस बात की सूचना बच्चे के पिता को दी गई। जिस पर उनकी आँखों मे खुशी के आंसू देखे गए और उन्होंने अधीक्षक डॉ शरद वैश्य को धन्यवाद भी दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि धरती पर आज भगवान का रूप दिखाई दिया जिन्होंने उनके बच्चे को नया जीवन दिया।वहीं इस सराहनीय कार्य को लेकर अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरीके से स्वस्थ है वह घर भी जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस कार्य मे मंजेश ओटी टेक्नीशियन एवं बबीता स्टाफ नर्स का विशेष योगदान रहा#
Post Comment
No comments