#हरदोई:- संसदीय क्षेत्र से दो तथा मिश्रिख से चार लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किये#
#हरदोई:- संसदीय क्षेत्र से दो तथा मिश्रिख से चार लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किये#
#हरदोई: 19 अप्रैल 2024ः- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आज नामांकन के दूसरे दिन 31-लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई से तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र मिश्रिख के लिए नामांकन पत्र प्राप्त कियें, और किसी भी दल एवं निर्देलीय प्रत्यासी के रूप में किसी ने हरदोई व मिश्रिख के लिए नामांकन नही किया गया है। आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) में डॉ० प्रफुल्ल कुमार वर्मा व श्री अवधेश कुमार रावत कुल 02 व्यक्तियों द्वारा जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष में तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32-मिश्रिख (अ०जा०) में श्री पी०सी० चौधरी, श्री अवधेश, श्री रामपाल एवं श्रीमती सावित्री देवी कुल 04 व्यक्तियों द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये। द्वितीय दिवस का नामांकन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ#
#इससे पहले जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टेªट के गेट नम्बर एक एवं दो का निरीक्षण किया तथा संबंधित मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना अनुमति प्रवेश न दिया जाये#
Post Comment
No comments